top of page
Image by Leo Chane

अगर कभी मैं तुम्हें तंग करने लगूं!


तुम मुझे दूर चली जाना हमेशा के लिए और कभी वापस मत आना,

अगर कभी मैं तुम्हें तंग करने लगूं।

बिल्कुल एक से हैं हम दोनों बस एक चीज में अलग,

तुम career के लिए मुझे छोड़ सकती हो और मै तुम्हारे लिए अपना कोई भी कैरियर,

मगर ये सुन के रुक मत जाना, चली जाना

अगर कभी मैं तुम्हें तंग करने लगूं।


मोहब्बत हो गई है अब तुमसे ऐसी, कि

दो और दो चार से ज्यादा भी कुछ हो सकता है

ऐसा महसूस होता है, पर इससे तुम वापस मत आना

अगर कभी मैं तुम्हें तंग करने लगूं।


मुझे तुम ऐसे ही पसंद हो जैसी तुम हो

बेबाक, बिंदास, बेपरवाह हमेशा ऐसी ही रहना,

हां बस कभी खुद को भूल मत जाना,

जानता हूं तुम भी मुझे उतना ही प्यार करती हो जितना कि मै,

बस फर्क ये है कि मेरे लफ्ज़ बयां कर देते हैं,

और मुझे तुम्हारी आंखें सब बता देती हैं,

पर फिर भी तुम मुझे भूल जाना,

अगर कभी मैं तुम्हें तंग करने लगूं।


जानता हूं बहुत होंगे ऐसे जो तुम्हें पाना चाहते हैं कुछ भी करके,

पर तुम मेरे पास तब आना जब तुम खुद को पाना चाहो

जब तुम्हे सुकून की जरूरत हो वरना मत आना

अगर कभी मैं तुम्हें तंग करने लगूं।