top of page
Image by Leo Chane

अधूरी ख्वाहिशें।


ज़्यादा इकट्ठा करने के चक्कर में, थोड़ा था वह भी गुम हो गया, मेरा सुख चैन खो गया… कोई मुश्क़िल शर्त नहीं उसकी, बस खामोशी भाती है उसे, बिना तामझाम की, सादी सी जिंदगी रास आती है उसे, घुल मिल जाये जो सुकून मन में, चेहरे पर दिख जाती है, औरों के लिए मिसाल बन कर नए आयाम लिख जाती है।

अभी यहीं रखा है, मैने थोड़ा ही चखा है, कुछ काम याद आ गया, मेरा ध्यान भटक गया इतने में ही मेरा सुख चैन खो गया…

आता है हर रोज़ वो, पर मुझे शायद फुरसत नहीं अनदेखा महसूस हुआ, उसे लगा उसकी जरूरत नहीं उसके लिए भागती हूँ हमेशा उसे यह पता नहीं मैंने भी कभी बताया नही, उसकी भी ख़ता नहीं दुगने की आस में आधा ही न रह जाये, कैद करने की कोशिश में रेत सा न बह जाए। बसा लो अपने हिस्से का सुख अपना चैन तन मन धन में जिंदगी की ऊँचाई पर पहुँच मैं, हाथ मलते रह गया, सफल हुई जिंदगी पर मैं प्यासा रह गया … जिसकी तलाश थी वह जाने कहाँ गुम हो गया। मेरा सुख चैन ….खो गया।।


-इकरा असद

 

#blieve #love #life #lifechallanges #purefeelings #lifegoals #thoughts #intention #findingpath #superlove #love#connection#hopes#poetry#poem#poetry#poetrycommunity#poetryisnotdead#poetryofinstagram#poetryofig#poetryinmotion#poetygram#poetrysociety#poetrylovers#Poetryslam#poetrycommunityofinstagram#poetryislife#poetryclub#poetrylove#poetrybook#Poetryhive#poetrylovers#poetryoftheday#poetrytribe#poetrybyme#poetrydaily#poetrylife#self#selflove#care#selfcare#motivation#peace#happiness#smile#heart#motivation#success#bebrave#believeinyourself#passion#dreambig#nevergiveup#takechances#explore#growthmindset#goodvibes#takeaction#poetrycommunity#poetsofinstagram#inspire#Inspirationalquotes#meditation#womenempowerment#kindness#peace#yourtimeisnow#lifegoals#lifetransformation#dreamjob#sunrise#ocean#aesthetic#retirecomfortably#helppeoplewin#helppeoplegrow#meaningfullife

26 views0 comments