अल्फ़ाज़

यूँ तो लोग मुझसे हसना सीख के जाते हैं,
और यही लोग अधर्मी से इंसान बन के जाते हैं,
मर मिटता हूँ इनके लिए ये नहीं जानते हैं,
इनको पैसे से सुखी करदो ये बस ये चाहते हैं।
कभी हो जाउंगा खुद से खफा,
तब हर कोई अच्छाई बताएगा,
नहीं, मरुँगा नहीं थोड़ा बुरा हो जाएगा,
ये पार्थ, बस तुझे हसा नहीं पाएगा।
सबको सच और झूठ दिखाना मेरा काम है,
खुद झूठा होना ,मेरी फितरत को रास नहीं है,
अब तुझे सांस देने का क्या फायदा है,
जब तुझमें कुछ करने की आस नहीं है।
हर वक़्त को वश में करना कुछ खास नही है,
हर कागज को मेरे से बरबाद होने का कोई शौक नहीं है,
हर बुरे के आंखों ऐसे ही मेरे लिए खौफ नहीं है,
हर अल्फाज में पुरी बात कर दूँ , अरे! इतनी भी जल्दी नहीं है।
-सूर्य शुक्ला
#experiences #aroma #dryparchedearth #peace #mentalpeace #motivation #success #bebrave #believeinyourself #passion #dreambig #nevergiveup #takechances #explore #growthmindset #goodvibes #takeaction #poetrycommunity #poetsofinstagram #inspire<