एक मुलाकात

वो कहती थी देर सही पर मिलेंगे ज़रूर
थोड़ा सब्र रखो ये इश्क़ है हुज़ूर
यही सब मुझे उसके और पास ले आया
बिना गौर किए साथ जीने की आस ले आया।
उसकी बातें बेहद प्यारी और वो परी लग रही थी
उससे मिलने के बाद से ही तबियत हरी लग रही थी
पर असल में मुलाकात तो हुई पर कभी मिले नहीं
सिर्फ आसुं ही रहे और दिल से मिते कभी गिले नहीं।
हम दोनों अच्छे थे पर साथ नहीं
अब इश्क़ में शायद वो पुरानी वाली बात नहीं
उसकी यादों का गुल्लक आज भी खन-खनाता है
आज भी उसे याद करके दिल तस्वीरें बनाता है।
-शांतनु शर्मा
#love#connection#hopes#poetry#poem#poetry#poetrycommunity#poetryisnotdead#poetryofinstagram#poetryofig#poetryinmotion#poetygram#poetrysociety#poetrylovers#Poetryslam#poetrycommunityofinstagram#poetryislife#poetryclub#poetrylove#poetrybook#Poetryhive#poetrylovers#poetryoftheday#poetrytribe#poetrybyme#poetrydaily#poetrylife