एक क़सीदे उनके नाम

ज़ोर-ज़ोर से काँप रहे हैं मेरे ये हाथ,
कलम से दूर भागना चाहती है ये उंगलियाँ,
आकाशीय बिजली से भी तेज़ है मेरा लहू ,
गरज से भयंकर है मेरे दिल की ये धड़कन।
कैसे सलाम करूँ उन वीर जवानों को,
कैसे लिखें उनके लिए कोई क़सीदे?
उनके हृदय के तनाव मुल्क़ से भी ऊपर है,
उनकी हर एक साँस सैनिकों से भी आगे हैं,
जान कुर्बानी के पहले निशान वो हैं,
और देश की सेवा में वे सबसे बड़े हैं।
दिल पर पत्थर रख जज़्बातों को मारते हैं वो,
अपने शरीर पर लकड़ियों से वार करते हैं वो,
न चाहते हुए भी अपनों को धोखा देते हैं वो,
वतन को महत्व देकर जान की परवाह न करते हैं वो।
नींद को कुर्बान करके मुख़बरी करते हैं वो,
दिल से कोमल होकर भी दुश्मनों को मारते हैं वो,
उत्साह को छोड़कर अहम बातों को सुनते हैं वो,
त्योहार के समय बंद कमरे में काम करते हैं वो।
उस देश के नमक खाकर उसी भूमि के खिलाफ़ होते हैं वो,
अगर पकड़े गए तो,
अपने देश के लिए ख़ुद को बलिदान करते हैं वो,
एक भी पल चैन की साँस नहीं लेते हैं वो।
हर एक पल सावधान रहने का होता है,
हर काम में पसीने की बारिश होती है,
अपने वतन के आगे ज़िन्दगी बेकार होती है,
अपने देश की मिट्टी साँस से पहले याद आती है।
आसान है क्या,
किसी को मौत की नींद में सुलाना?
आसान है क्या,
अपने मुल्क़ के लिए पलायन करना?
आसान है क्या,
अपनों का ही भरोसा तोड़ना?
आसान है क्या,
अपने ही घर से मुख़बरी करना?
इतिहास भूल जाता है इन वीरों को,
जो मातृभूमि से दूर होकर भी,
उसी की सेवा में लगे रहते हैं।
कोई भी समानित नहीं करता उनको,
जिन्होंने हमारे सैनिकों से भी,
ज़्यादा खून पसीना बहाया है।
आज सलाम करते हैं उन जासूसों को,
जो हम सबसे साहसी कार्य करते हैं।
लिखते हैं क़सीदे उन महात्माओं को,
जिनको यादों में भी जगह नहीं मिलती है।
क्या मुख़बरी करना आसान है?
सलाम क्यूँ नहीं करते उनको?
वो हमारे देश के लिए काम करते हैं,
उन्हें सबसे ऊँचा महत्व दो!
जासूस होना सबसे कठिन होता है,
पर आखिर ये भी हमारे लिए ही तो काम करते हैं!
-लावण्या
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
#india #nationhood #nationalism #indiamylife #indian #happyindependenceday #happyindependenceday2021 #indians #bharat #indianindependence #humebharatkehtehai #poetry#hindi#poetry#shayari#porms#alfaaz#feelings#life#love#poetsofinstagram#poetry#poetcommunity#writersofinstagram#writer#tumhikoaankhonkakajalbanaliyahai#dedicated#writerlife#ghazal#love#life#shayari#instapoets#poetsofig#urdu#urdushayari#lifegoeson#lifeisbeautiful#loveshayari#hindi#hindipoem#hindipoetry#loveisbeautiful#poetry#poetrycommunity#poetryisnotdead#poetryofinstagram#poetryofig#poetryinmotion#poetygram#poetrysociety#poetrylovers#Poetryslam#poetrycommunityofinstagram#poetryislife#poetryclub#poetrylove#poetrybook#Poetryhive#poetrylovers#poetryoftheday#poetrytribe#poetrybyme#poetrydaily#poetrylife