top of page
Image by Leo Chane

कुछ सवाल हैं मेरे मन में!



कुछ सवाल हैं मेरे मन में,

जवाब दे पाओगे क्या?


मेरी आवारगी की हद हो तुम,

मुझे ज़िन्दगी की एहमियत सिखाओगे क्या?


मेरी ज़िन्दगी का सुकून हो तुम,

मेरे दर्द को भी समझ पाओगे क्या?


हमेशा सवार कर मिलती हूं तुमसे,

मेरे बिखरे होने पर मुझे समेट पाओगे क्या?


तुम्हे देख कर जो मुस्कुरा जाती हूं,

आंखों की नमी को पढ़ पाओगे क्या?


तुम्हे देख कर ही अल्फ़ाज़ पिरोती हूं,

मेरी खामोशी भी समझ पाओगे क्या?


- वैष्णवी बाजपेई

 

#prem#isqh#pyaar#jivansathi#love#mad#najariya#poem#hindilanguage#hindipoetry#jamana#intradanush#hindipoem#society#duniya#jhoot#fareb#dhoka