जीवन जीना एक कला है!

जीवन जीना एक कला है
हर मुश्किल से उलझ के
हर विपत्ति में डट के
जो कई बार गिरकर भी सीधा खड़ा है
वास्तव में वही सबसे बहादुरी से लड़ा है।
कभी कभी अपनी ख्वाहिशों को मार कर
किसी और को खुश रखना
अपने सपनों को जला कर भी
किसी और के लिए जीना
हां सच में जीवन जीना एक कला है।
सभी के लिए खुद को हमेशा तैयार रखना
और खुद की जरूरत पे किसी का पास ना होना
अपनी हर मुश्किलों से फिर भी अकेले ही लड़ना
उन खास दोस्तों को याद करना जिनको तुम्हारी याद ना होना
हां जीवन जीना एक कला है।
हमें हर हाल में मुस्कुराना है
दुनिया को अपना साहस दिखाना है
ये ज़माना कभी भूल ना पाए तुमको
इक ऐसी मिसाल बन जाना है
जैसे हम कहते हैं कि जीवन जीना एक कला है।
हमें गिरते हुए को उठाना है
उसे मजबूती से चलना भी सिखाना है
एक भूखे को खिलाना है
पर उसे इज्जत से कमाना भी बताना है
जीवन जीना एक कला है
सबको इसका मतलब भी समझाना है।