तुमसे ही

हर मोड़ मेरा तुमसे, यह रास्ता भी तेरा है।
हर प्रेम मेरा तुमसे, द्वेष भी तो तेरा है।
यह धड़कन मेरी तुमसे, दिल भी तो तेरा है।
यह आज मेरा तुमसे, कल भी तो तेरा है।
हर रुख मेरा तुमसे, रुख़सआर भी तूं मेरा है।
मैं हूँ किस्से?
यह सवाल भी तो तेरा है।
मैं हूँ तुमसे,
यह जवाब भी रुका सा है।
हर साँस मेरी तुमसे, रूह भी तेरा है।
हर मोड़ मेरा तुमसे, यह रास्ता भी तेरा है।
-तान्या श्रीवास्तवा
#hindipoetry#adhurihunmain#pyarkikahani#haledil#khyalonkapyar#pyar#kavita#khudserubaru#shreyashblog#shreyashsharma#blog#writinglove#hindi#hindipoetry#hindipoem#blog#blogger#hindilove#language#love#loving#relationship#love#connection#hopes#poetry#poem#poetry#poetrycommunity#poetryisnotdead#poetryofinstagram#poetryofig#poetryinmotion#poetygram#poetrysociety#poetrylovers#Poetryslam#poetrycommunityofinstagram