तारीफ़

कुछ दो हफ्ते हुए है पर अब खुदसे वक़्त चुराता हूं नाम आते ही उसका
बेमतलब मुस्कुराता हूं।
कुछ ज्यादा नही जानता उसके बारे में पर हर बात पसंद हो जाती है बस इतना ही उसका दीदार बताता है की वो हस्ती है तो उसकी आँखें बंद हो जाती है।
उसकी आवाज़ भारी और सुरीली है मुस्कुराहट की तुलना अपार है चाहे जितना बात करु उससे लगता हमेशा की पहली बार है।
कुछ वक़्त पहले उससे अनजान था जिस दिल को उसने घर बनाया है वो सिर्फ मकान था उससे मिलकर हँसने-मुस्कुराने लगा हूं क्या करू उसके खातिर अब ज़माने से खुशियां चुराने लगा हूं।
वो सीधी सी है सरल भी वो दिल की बेहद साफ है ठुकरा भी दे अगर मोहब्बत मेरी तबभी उसको सब माफ है।
उसकी मासूम सी हँसी है होंगे रेशम जैसे बाल दुख तो बहुत थे पर तेरा मिलना ही खूबसूरत था इस साल।
-शांतनु शर्मा
#hindi #hindipoetry #hindiwords #poems #love #sad #memories #beloved #lovelife #partner #love#connection#hopes#poetry#poem#poetry#poetrycommunity#poetryisnotdead#poetryofinstagram#poetryofig#poetryinmotion#poetygram#poetrysociety#poetrylovers#Poetryslam#poetrycommunityofinstagram#poetryislife#poetryclub#poetrylove#poetrybook#Poetryhive#poetrylovers#poetryoftheday#poetrytribe#poetrybyme#poetrydaily#poetrylife#self#selflove#care#selfcare#motivation#peace#happiness#smile#heart#motivation#success#bebrave#believeinyourself#passion#dreambig#nevergiveup#takechances#explore#growthmindset#goodvibes#takeaction#poetrycommunity#poetsofinstagram#inspire#Inspirationalquotes#meditation#womenempowerment#kindness#peace#yourtimeisnow#lifegoals#lifetransformation#dreamjob#sunrise#ocean#aesthetic#retirecomfortably#helppeoplewin#helppeoplegrow#meaningfullife