थोड़ी देर आराम कर लो

काफ़ी दूर तक चल लिए ना तुम, एक उनके करीब जाने को? थोड़ी देर आराम कर लो अब, थोड़ा करीब अब उन्हें भी आने दो। ज़रूरी नहीं हमेशा तुम ही आगे बढ़ो, प्यार और अपनापन जताने को! थोड़ा रुक कर इंतज़ार करो, अब थोड़ा प्यार उन्हें भी जताने दो। रह जाता है ज़िन्दगी भर , कुछ ना कुछ सताने को। जो ठहरने के लिए आए, सिर्फ उन्हीं को आने दो। - वैष्णवी बाजपेई
#hindi#kavya#padya#hindistory#banaras#varanasi#night#ganga#river#beauty#divine#divinity#love#purelove#widow#life#lifeisbeautiful#stories#storyweek#storychallenge#writeastory#fiction#story#stories#fictional#man#dream#dreams#thoughts#poem#spilledink#society#business#Money#Humanity#social#motivation#selfhelp#selfcare#selflove#selfesteem#story#inspire#inspiration#emotions#love#connection#hopes#story#memory#life#Lifeevents