पूर्वाग्रह!

ये पूर्वाग्रह ही तो है,
अधिकतम समस्याओं का स्रोत
रिश्ते में खटास की जड़।
ये पूर्वाग्रह ही तो है,
जातियों में भेदभाव का जनक,
धर्म को दूषित छवि देने वाला सच।
ये पूर्वाग्रह ही तो है,
इंसानो को बाटने वाला, विडंबन को जन्म देने वाला,
किसी को जाने बिना उससे नफरत करवाने वाला।
ये पूर्वाग्रह ही तो है,
सच को अस्पष्ट, चरित्र को मैला करने वाला,
व्यक्ति विशेष को अँधा बनाने वाला।
ये पूर्वाग्रह ही तो है,
जिसके ऊपर विजय पाना है,
जिससे मुक्त होकर, प्रकाशित होकर पहचानना है,
कि हमारे तर्क से आगे, ये संसार कितना सुन्दर है, ये संसार कितना सुन्दर है!
-श्रेयश शर्मा
#poetry #poem #poet #instagram #blog #blogger #society #inspiration #prejudice #preconception #preoccupiedthoughts #inspiration #selflove #selfhelp #selfcare #motivation #life #lifelessons