भीड़ में खुशियां कही खो गई है - तुषार गोयल
इस भीड़ भरी दुनिया मे सब व्यस्त है,
लोगो ने अब आपस मे मिलना जुलना छोड़ दिया है।
उदासी इतनी गहरी हो गई मन मे
सब अंदर से घुट-घुट कर जी रहे है
सबने हँसना हँसाना छोड़ दिया है।
फूल खिलते ही नही अब घर के आंगन में,
सिर्फ आंगन के कोने में एक गमला लाकर छोड़ दिया जाता है।
दुनिया बदल गई है सब बजारो मे मिल जाता है|
लेकिन वो खुशियां कहाँ से खरीदूँ जो इस भीड़ में कही खो गई है।
इस भीड़ में यदि मरता हुआ इंसान दिख जाय कही तो उसको भी लूट लिया जाता है,
हम दुनिया वालो ने इंसानियत का दामन भी छोड़ दिया है।
इस भीड़ भाड़ वाली दुनिया मे खुशियां कही खो गई है।

#poem #poetry #poet #poetofinstagram #poetrywriting #busy #city #citylife #modern #socialdistancing #words #creativewriting #creative #hindipoetry #writersofig #writerscommunity #realityoflife #emptiness