top of page
Image by Leo Chane

मैं एक धुंधला आईना हूँ।


मैं एक धुंधला आईना हूँ,

मैं तो बदला मायना हूँ।


तुम जो कुछ भी पाओ मुझमें,

ऐब, हुनर कोई जिद्दी मुझमें,

कोई अज्ञानी अनसुना बालक

या चाहो तो कोई विद्धान।


मैं तो बदला मायना हूँ ,

मैं एक धुंधला आईना हूँ।


तुम अपने चेहरे को जब-जब

मेरी आंखों में पाओगे,

मुझको हमसाये सा तुम

भी लब्ज़ों में ले जाओगे,

बोल कभी मेरे कड़वे हो

निकले दिल से या मन से हों ,

करीबी, दोस्त, भाई या कोई अनजान।


मैं तो बदला मायना हूँ,

मैं एक धुंधला आईना हूँ।


- तुषार गोयल

 

#hindi #hindipoetry #hindilanguage #hindipoem #poetry #hindi #claimyourpower #womenempowerment #toxicrelationships #forgiveandletgo #selflove #selfcare #secondchance #mindsetofgreatness #glowgetter #shinebright