
मां के लिए!

मां, अम्मी, मम्मा और भी कई नाम हैं तेरे मगर सबका प्यार एक
हर परिस्थिति में हर कठिनाई में, हमें दिखते हैं तेरे रूप अनेक
कभी तू अन्नपूर्णा होती है, कभी तू होती हर मर्ज की दवा
आज भी हमारे सारे दर्द गायब हो जाते हैं, जब पड़ती है तेरे प्यार की हवा
मां तू बहुत प्यारी सी है, और तू है करारी भी
थोड़ी सी समझदार है तू, थोड़ी सी emotional भी
कभी तू मोम सी कोमल लगती, कभी तू होती बहुत शख्त भी
कभी तू प्यार से गले लगाती, कभी खाए हैं तुझसे मार भी
माना कि तेरे चेहरे पे लकीरें हैं हमारी चिंता की, पर तू मुझे इस दुनिया में सबसे खूबसूरत लगती है
भले ही लाख हों जरूरतें तेरी, मगर तेरे पास सब कुछ है तू क्यूं हमेशा ये कहती है?
तेरे हाथों से बने खाने से लज़ीज़ कुछ है नहीं इस दुनिया में
और तेरे पांव में मेरे लिए उस जन्नत की सारी खुशियां रहती हैं
मां तेरे बिना बिल्कुल सूना ये मेरा संसार लगता है
मां तेरे बिना मेरे जीवन का हर सुख बेकार लगता है
और तेरे होने पे कितनी भी कमी हो किसी भी चीज की
लेकिन फिर भी मेरा भरा पूरा परिवार लगता है।।
और मुझे आज तुझसे कुछ बात करनी है जो दिल की है मेरी
मां आज पता नहीं क्यों बहुत याद आ रही है तेरी,
भूलता तो एक पल भी नहीं तुझे चाहे दिन हो या रात
मगर आज तुझसे दूर होके जीना मजबूरियां हैं मेरी
मां मुझे याद है बचपन का हर वो किस्सा
जब मेरी हर जरूरत के लिए रहता था तेरा इक प्यार का हिस्सा
मेरी बीमारी पे मुझे अपने हाथों से खिलाती थी
और जो ना खाऊं तो गोदी में बिठा के बड़े लाड से समझाती थी
और जब सताती थी दुनिया मुझे मेरी कमजोरियों के ऊपर
तो कितना भी सहना पड़े, कुछ भी सुनना पड़े, मेरी ना टूटने वाली इक ढाल बन जाती थी
मां मुझे याद है वो पल जब तू मुझे जीना सिखाती थी
गलतियों में पापा से बचाती, मगर कोने में डांट भी लगती थी
मां कभी कभी लगता है क्यों बड़े हो गए हम,
वो दिन कितने अच्छे थे जब तू हमें जबरदस्ती गरमा गरम दूध पिलाती थी।
मां और क्या लिखूं मैं तेरे लिए, तेरे संघर्षों की एक छोटी सी कहानी हूं मैं
मगर हां, एक मां कभी कमजोर नहीं पड़ती, कभी टूट नहीं सकती इस बात की निशानी हूं मैं।
-मयंक शुक्ला
#mom #mother #motherslove #momislife #momiseverything #worldinmom #love #life #lifeisgood #maa #mamma #mothersday