top of page
Image by Leo Chane

मेरी कविताओं का सफरनामा!


क्या तुझे पता है कि मेरी कविताओं का सफरनामा तुझसे शुरू होता है,

एक दिन तुझपे ही ख़तम हो जाएगा।

जो सफर तेरी याद दिलाती उन लहरों ने शुरू किया था,

एक दिन तेरी यादों की नदियों के पानी में बह जाएगा।

मैं जो चाहता हूं कि तू मुझे खोने से डरती रहे,

और मेरे सवाल कि क्या तुम लौट कर आओगे, चलते रहेंगे तुझसे,

फिर मेरे अंदर की कशिश, मेरा प्यार, मेरी धड़कनें, तेरी खुशबू का अहसास कराती मेरी सांसें,

और तुझपे लिखने वाला मेरा हाथ एक दिन थम जाएगा।

और मेरी तुझसे शुरु कविताओं का सफरनामा वहीं तुझपे ही ख़तम हो जाएगा,

मगर जाते जाते तेरी आंखों में नमी और तेरे गालों पे मेरे प्यार का अहसास यकीनन दे जाएगा।

अभी वक्त है काफी ऐसा होने में, मगर एक दिन मेरा ये सफरनामा ख़तम हो ही जाएगा।


-मयंक शुक्ला

 

#poetry #poet #poems #hindi #hindipoetry #love #life #lovelife #lovedone #beloved #loveisbeautiful #lifeisbeautiful #poetsofinstagram #Instagram #lovepoetry #loveislife #writers #writer #blog #blogger #writeups #hindipoem #poemoflove

76 views0 comments