मेरा राधे होना बाकी है

अभी तो उसके इश्क में खुद को खोना बाकी है अभी हफ्तों से जागी आंखों का सोना बाकी है मोहब्बत कर ली है हमने भी उसकी बेबाक अदाओं से अब उसकी बेबाकी के चक्कर में रोना बाकी है। अभी तो बस मिलके बैठे थे साथ में चलना बाकी है अभी तो इन नयी गलियों में मेरा फिसलना बाकी है और जो अंबार लगा कर बैठी है अपने अंदर किस्सों की अभी उसके अंदर से सारे जज्बात निकालना बाकी है हांथों में है तेरा हाथ लिया, बाहों में भरना बाकी है तेरा धीरे धीरे फिर मेरी रूहों में उतरना बाकी है जो तू प्यारी प्यारी बातों में मुझको समझाती रहती है तेरी उन प्यारी प्यारी बातों से, मेरा किरदार बदलना बाकी है।
सुबह शाम, रात दिन बस तेरी बातें करता हूं इन सबसे उठकर अब मुझको बस तेरा होना बाकी है हां ये सच है कि अब इश्क हो गया कृष्ण सा तुझसे मेरा राधे होना बाकी है, मेरा राधे होना बाकी है।
-मयंक शुक्ला
#hindi#kavya#padya#hindistory#banaras#varanasi#night#ganga#river#beauty#divine#divinity#love#purelove#widow#life#lifeisbeautiful#stories#storyweek#storychallenge#writeastory#fiction#story#stories#fictional#man#dream#dreams#thoughts#poem#spilledink#society#business#Money#Humanity#social#motivation#selfhelp#selfcare#selflove#selfesteem#s