top of page
Image by Leo Chane

ये हालात कुछ नही!


हालातो का रोना रो के रहना नही है,

जो है चादर उसी का बिछौना ले कर सोना नही है।


अभी कुछ हासिल नही तो क्या ज़िंदगी में,

हासिल कुछ बड़ा किये बिना चेन से रहना नही है ,

ये हालात कुछ नही।


मुझे तो हर हाल में मेरा हौसला खोना नही

अच्छे या बुरे,

गम की गलियाँ आयेगी जानता हूँ,

फिर जान के अंजान बन उन्हे सहना नही,

ये हालात कुछ नही....


ये गमों की रातें तो आती रहेंगी जिन्दगी में,

तुझे सुबह तक तेरा सब्र खोना नही,

ये हालात कुछ नही...


- तुषार गोयल

 

#motivation #motivationalthoughts #hindi #hindipoems #hindipoetry #poetry

#poetry #poem #poet #poetsofinstagram #writersofinstagram #writing #poetsofig #writer #poetrycommunity #poems #words #writersofig #words #spilledink #instapoet #typewriter #prose #poets