लौटकर आ जाना तुम मेरे पास

जानता हूं यार अभी तुम्हें बहुत दूर जाना है, आसमां को छू कर दिखाना है, हजारों सपने हैं तुम्हारे, जिन्हें तुम्हें हर हालात में पाना है, जानता हूं अभी तुम्हारे लिए सिर्फ आगे बढ़ते जाना ही इकलौती चीज है सबसे ज्यादा खास, मगर जब भी कभी तुम थक जाओ, या जरूरत हो सहारे की, लौटकर आ जाना तुम मेरे पास। तुम्हें पता है? मुझे बहुत जरूरत है तुम्हारी, आगे बढ़ नहीं पा रहा हूं, तुम्हें वापस से चाहता हूं अपने पास, वैसे जैसे मैंने सपना संजोया था हमारे लिए, मगर कुछ कर नहीं पा रहा हूं, तुम लाख कह दो तुम्हें नफरत है मुझसे, मगर पता नहीं क्यूं , मेरे दिल को हमेशा रहेगी तेरे वापस आने की आस जाना मैं यहीं हूं तुम्हारे लिए हमेशा, तो अगर तुम्हारा मन करे तो लौटकर आ जाना तुम मेरे पास। तुम्हारे जाने से जो भी ख्वाब थे मेरे जो हमारे लिए थे, सब अधूरे ही रह गए, जाने कितने काश थे जो तुझसे कभी कह नहीं पाया, सब मेरे आंसुओं के साथ ही बह गए, उम्मीद है कि तुम्हें भी कभी कभी रातें ऐसे ही तडपाती होंगी, रह रह कर मेरी याद दिलाती होंगी, कभी वो चाय की टपरी वाली बातें और कभी कभी तो संगम के किनारे वाली खुशबू में जरूर ले आती होंगी, बात अगर न बने तुम्हारी मुझसे भी, तो खुदमें कभी भी ऐसे मत होना उदास, लड़ने के लिए ही सही, बस लौटकर आ जाना तुम मेरे पास। बातें तो सिर्फ तुम्हारी ही करता रहता हूं आज भी, मगर वो बातें खुद से ही करता हूं, तेरी यादें हर पल मेरे साथ रहती हैं, मगर अपने अकेलेपन की इस खामोशी को अब अकेले ही सहा करता हूं, हैं तो बहुत से लोग तुम्हारे अलावा भी, मगर जाने क्यू तुझ जैसा सुकून कहीं कभी आता ही नहीं, और जब नहीं सह पाता हूं तुझसे यूं दूर होने का गम, तो उस अधूरेपन को अपनी आधी अधूरी कविताओं से भरता हूं, अगर तुम्हें कभी महसूस हो अकेलापन, तो मेरी चिन्ता में कभी मत होना निराश, हां कभी अगर मुझे गले लगाने का मन करे बहुत बेताबी से, तो बस लौटकर एक बार ही सही आ जाना मेरे पास, बस आ जाना मेरे पास।
-मयंक शुक्ला
#najariya#poem#hindilanguage#hindipoetry#jamana#intradanush#hindipoem#society#duniya#jhoot#fareb#dhoka#cheat#diceit#hatered#hindipoetry#adhurihunmain#pyarkikahani#haledil#khyalonkapyar#pyar#kavita#khudserubaru#shreyashblog#shreyashsharma#blog#writinglove#hindi#hindipoetry#hindipoem#blog#blogger#hindilove#language#love#loving#relationship#love#connection#hopes#poetry#poem#poetry#poetrycommunity#poetryisnotdead#poetryofinstagram#poetryofig#poetryinmotion#poetygram#poetrysociety#poetrylovers#Poetryslam#poetrycommunityofinstagram#poetryislife#poetryclub#poetrylove#poetrybook#Poetryhive#poetrylovers#poetryoftheday#poetrytribe#poetrybyme#poetrydaily#poetrylife#self#selflove#care#selfcare#motivation#peace#happiness#smile#heart#motivation#success#bebrave#believeinyourself#passion#dreambig#nevergiveup#takechances#explore#growthmindset#goodvibes#takeaction#poetrycommunity#poetsofinstagram#inspire#Inspirationalquotes#meditation#womenempowerment#kindness#peace#yourtimeisnow#lifegoals#lifetransformation#dreamjob#sunrise#ocean#aesthetic#retirecomfortably#helppeoplewin#helppeoplegrow#meaningfullife