top of page
Image by Leo Chane

वो एक जैसा फर्क


"वो एक जैसा फर्क"

इस अंजान राहगीरों के समूह के सामने मानो सब ही के सामने एक जैसे नजारें हैं,

कहीं वीरान बंजर ज़मीनें हैं तो कहीं रंगीन बहारें हैं,

लेकिन, नजरीयों में फर्क तो है ना?

अब हर शक्स का हर खयाल दूजे से तो नहीं मिलता ना?

एक चेहरा हर चेहरे को बस देख भर लेने से तो नहीं खिलता ना?

हवा तो बेहती रहती है मगर, हवा के एक ही झोंके से हर पत्ता तो नहीं हिलता ना?

और ये आसमान यूं ही हर पहर रंग नहीं बदलता ना?

बदलता तो खैर मौसम भी है ना?

शायद कभी बरसात वो लेे आए और धूप मैं?

इंद्रधनुष ऐसे ही तो बनता है ना?

वो?

वो अलग है, इस ज़माने से कुछ जुदा-जुदा सा,

उसका ये फर्क हीे तो उसे बाकियों से अलग बनाता है ना?

और मैं?

मैं भी अलग हूं,ज़माने में इतनी घुली - मिली सी की खुद ही गुम हो जाती हूं इन बवंडरों में,

पर शायद ये.. ये मेरा फर्क है,

जो मुझे बाकियों से अलग बनाता है।

फर्क ।

उसमें और मुझमें तो कई फर्क हैं,

पर वो एक फर्क जो हमे सबसे अलग करता है,

बस वो एक फर्क हम दोनों में एक जैसा है।

वो एक जैसा फर्क खूबसरत है।

क्यों? क्यूंकि अगर वो ना रहे तो वो,वो नहीं रहेगा और मैं, मैं नहीं रहूंगी,

और यूं तो हम,हम नहीं रहेंगे।

माना के वो फर्क है,

मगर एक जैसा फर्क है और हमेशा रहेगा।

पुरानी कहानियां तो उसकी भी बोहोत हैं और मेरी भी,

कुछ हमारी बातों में तो कुछ बस आंखों में,

मगर हम दोनों की कहानियों के किस्सों में कुछ खास फर्क तो नहीं?

और किताबें?

किताबें तो अभी खाली पड़ीं हैं दराज़ में बोहोत सी,

ऐसा तो नहीं की उनमें अभी नई कहानियां लिखने के लिए कोरे वरक नहीं?


-आद्या श्रीवास्तवा

 

#najariya #poem #hindilanguage #hindipoetry #jamana #intradanush #hindipoem#society#duniya#jhoot#fareb#dhoka#cheat#diceit#hatered#hindipoetry#adhurihunmain#pyarkikahani#haledil#khyalonkapyar#pyar#kavita#khudserubaru#shreyashblog#shreyashsharma#blog#writinglove#hindi#hindipoetry#hindipoem#blog#blogger#hindilove#language#love#loving#relationship#love#connection#hopes#poetry#poem#poetry#poetrycommunity#poetryisnotdead#poetryofinstagram#poetryofig#poetryinmotion#poetygram#poetrysociety#poetrylovers#Poetryslam#poetrycommunityofinstagram#poetryislife#poetryclub#poetrylove#poetrybook#Poetryhive#poetrylovers#poetryoftheday#poetrytribe#poetrybyme#poetrydaily#poetrylife#self#selflove#care#selfcare#motivation#peace#happiness#smile#heart#motivation#success#bebrave#believeinyourself#passion#dreambig#nevergiveup#takechances#explore#growthmindset#goodvibes#takeaction#poetrycommunity#poetsofinstagram#inspire#Inspirationalquotes#meditation#womenempowerment#kindness#peace#yourtimeisnow#lifegoals#lifetransformation#dreamjob#sunrise#ocean#aesthetic#retirecomfortably#helppeoplewin#helppeoplegrow#meaningfullife