top of page
Image by Leo Chane

वो लड़की


"वो अंधेरों में भी खूबसूरती से खिलने वाली रातकली सी लड़की,

वो ज़माने के सामने अपनी कहानी को आवाज़ देने वाली अनारकली सी लड़की,

चांद से दुनिया जहान की अनेक बातें करते करते चांदनी के हाल पूछने वाली वो मासूम सी लड़की,

सही और गलत का फरक तक ना जानने वाली वो लड़की,

पर फिर भी अपने कलम से अपने जीवन का हर वरक संवारने वाली लड़की,

वो ज़रूरतों को पूरी करते करते नई तमन्नाओं के इरादे रखने वाली लड़की,

वो रेशम की नाज़ुक डोरियों के जैसे पल भर में टूट जाने वाले वादों पर भी यकीन रखने वाली लड़की,

वो काली घटा और बारिश में भीगते हुए मौसम को रंगीन जताने वाली लड़की,

वो यूं ही किसी खास को अपना हर राज़ केह देने वाली खुली किताब सी लड़की,

अपने आप से हर पहर बातें करने वाली वो नायाब सी लड़की,

वो आइने में खुद को देख खुद पे ज़रा ज़्यादा ऐतबार करने वाली लड़की,

वो अपनी एक मुस्कुराहट से इन्द्रधनुष बना देने वाली अबीर सी लड़की,

वो सभी मजनुओं को ठुकरा कर रांझे के लिए तरसने वाली हीर सी लड़की,

वो लाख मुश्किलों में भी उम्मीद की किरण तलाशने वाली लड़की,

वो जीवन के हर पहलू को एक अलग ढंग से तराशने वाली लड़की,

वो नम नैनों के साथ भी मुस्कुराने वाली,

अपने अपनों के हर आंसू को चुराने वाली लड़की,

वो राहत और चाहत में से हर दफा चाहत चुनने वाली लड़की,

वो ज़मीन पर कदम बढ़ाते हुए आसमान के सपने बुनने वाली लड़की,

वो ज़माने को पीछे छोड़ पतंग सी उड़ने वाली लड़की,

वो मंज़िलो के पीछे नंगे पांव दौड़ने वाली मलंग सी लड़की,

ना ताजुर्बा था ना समझ दुनियादारी की पर फिर भी,

तूफ़ान से डरे बगैर समुंदर में अपनी कश्ती उतारने वाली लड़की,

वो साहिल को छूने से पहले कुछ लम्हे सुकून से दरिया के किनारे बैठने वाली लड़की,

वो अपने दिल और दिमाग की जंग में हर दफा दिल को सहारे देने वाली लड़की,

हकीकत दरवाज़े पे देती है दस्तक पर अपने सपनों के टूट जाने से डरने वाली वो मासूम सी लड़की,

वो अपने ख्यालों की चादर ओढ़े हुए,जागी सोई सी वो भोली सी लड़की,

वो हल्के से सूरमे और लाली से है खुद को सजाने वाली लड़की,

वो अपनी उलझनों को हवाओं और लहरों में उलझाने वाली लड़की,

वो ज़ुबान से निडर पर आंखों से ज़रा शरमाने वाली लड़की,

वो बेधड़क अपना हाल सुनाने से कतराने वाली लड़की,

लेकिन जब बात हो उसके ईमान की तो अपनी बुलंद आवाज़ उठाने वाली वो बहादुर लड़की,

पांव अगर ज़मीन से बांध दे कोई उसके,

तो अपने ख्वाबों के पर पहन कर नई उड़ान भरने वाली वो लड़की।


-आद्या श्रीवास्तवा

 

#najariya#poem#hindilanguage#hindipoetry#jamana#intradanush#hindipoem#society#duniya#jhoot#fareb#dhoka#cheat#diceit#hatered#hindipoetry#adhurihunmain#pyarkikahani#haledil#khyalonkapyar#pyar#kavita#khudserubaru#shreyashblog#shreyashsharma#blog#writinglove#hindi#hindipoetry#hindipoem#blog#blogger#hindilove#language#love#loving#relationship#love#connection#hopes#poetry#poem#poetry#poetrycommunity#poetryisnotdead#poetryofinstagram#poetryofig#poetryinmotion#poetygram#poetrysociety#poetrylovers#Poetryslam#poetrycommunityofinstagram#poetryislife#poetryclub#poetrylove#poetrybook#Poetryhive#poetrylovers#poetryoftheday#poetrytribe#poetrybyme#poetrydaily#poetrylife#self#selflove#care#selfcare#motivation#peace#happiness#smile#heart#motivation#success#bebrave#believeinyourself#passion#dreambig#nevergiveup#takechances#explore#growthmindset#goodvibes#takeaction#poetrycommunity#poetsofinstagram#inspire#Inspirationalquotes#meditation#womenempowerment#kindness#peace#yourtimeisnow#lifegoals#lifetransformation#dreamjob#sunrise#ocean#aesthetic#retirecomfortably#helppeoplewin#helppeoplegrow#meaningfullife