शुक्रिया

शुक्रिया तहे दिल से तेरा, यूं मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए
जो टूट चुका था सालों पहले, उस प्यार पर फिर से भरोसा दिलाने के लिए
शुक्रिया मुझे इतने सारे खूबसूरत सपने दिखने के लिए
और मैं अकेला नहीं हूं शायद, झूठा ही सही पर ये अहसास दिलाने के लिए
शुक्रिया उन आंसुओं के लिए भी, जो मुझमें सालों से कैद थे
शुक्रिया मुझे अपना मानकर गले से लगाने के लिए
उन सारी आदतों के लिए भी शुक्रिया, जो मुझमें तुमने बदली हैं
उन सारी यादों के लिए शुक्रिया, जो हमने साथ में संजो के रख ली हैं
शुक्रिया इस कदर मेरे ख्यालों में आने के लिए
और शुक्रिया ख्यालों में आकर, मेरी कविताओं के अल्फाजों में बस जाने के लिए
शुक्रिया उस नींद के लिए भी, जब मैं तुम्हारा हाथ पकड़ के सोया हूं
शुक्रिया मुझे तब सहारा देने के लिए, जब मैं तुम्हारे सामने कभी रोया हूं
शुक्रिया मेरी बाईक पे मुझे कसकर पकड़ के बैठने के लिए
और शुक्रिया मेरी हर अच्छाई और बुराई को अपने अंदर समेटने के लिए
शुक्रिया तुम्हारे हर उस पल के लिए जो तुमने मेरे साथ बिताया है
शुक्रिया उस अहसास के लिए जो तुम्हारे मेरी ज़िन्दगी में आने से आया है।
-मयंक शुक्ला
#love#connection#hopes#poetry#poem#poetry#poetrycommunity#poetryisnotdead#poetryofinstagram#poetryofig#poetryinmotion#poetygram#poetrysociety#poetrylovers#Poetryslam#poetrycommunityofinstagram#poetryislife#poetryclub#poetrylove#poetrybook#Poetryhive#poetrylovers#poetryoftheday#poetrytribe#poetrybyme#poetrydaily#poetrylife#self#selflove#care#selfcare#motivation#peace#happiness#smile#heart#motivation#success#bebrave#believeinyourself#passion#dreambig#nevergiveup#takechances#explore#growthmindset#goodvibes#takeaction#poetrycommunity#poetsofinstagram#inspire#Inspirationalquotes#meditation#womenempowerment#kindness#peace#yourtimeisnow#lifegoals#lifetransformation#dreamjob#sunrise#ocean#aesthetic#retirecomfortably#helppeoplewin#helppeoplegrow#meaningfullife