top of page
Image by Leo Chane

सब मोबइल में उलझ कर रह गए है - तुषार गोयल

इस मोबाइल में हम कुछ इस प्रकार उलझ गए है

कि अपनो को अपने से ही दूर कर गए है

होली हो या दीवाली सब मोबाइल पर ही सिमट कर रह

गई है

अब तो अपनी चिन्ता से ज्यादा मोबाइल की चिन्ता होती है

यह वो दौर है जहाँ लोग बन्द कमरे में संतुष्ट है

सेल्फियां लेने में खुश है

बस हर चीज़ को दिल की जगह मोबाइल में कैद करना चाहते है

ना सूर्य में दिलचस्पी है , ना चाँद ने कभी इन्हें लुभाया मोबाइल युग के कैदी ने सामजिकता भी गवाया है

भूखे को रोटी देने से पहले सेल्फी ली है

खाने को पेट मे डालने से पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर डाला है

जीवन इस मोबाइल में उलझ कर रह गया है |


 

#electronics #mobile #socialmedia #socialmediaaddcition #technology #tech #sociallife #emotionalemptiness #instagood #nerd #hack