
सुनो, ये नफ़रत तो नहीं?
बस हालात ही हैं ना जो हमें अलग कर रहे हैं?
सुनो, तुम सिर्फ़ मेरे हो ना?
तुम वो किताब तो नहीं जो और भी लोग पढ़ रहें हैं?
उस सूखे हुए फूल की जो ख़ुशबू है
जिसे मेरी किताब के पन्ने चूम रहें हैं,
है वो तुम्हारी ही मुझे पता है।
क्योंकि कही ना कही हम अब भी मेरे ख़्यालों में घूम रहे हैं।
और वो 15 मिनट की जो मुलाक़ात थी,
जिसकी अब तुम्हारे लिए कोई अहमियत नहीं।
थोड़ी सी है वैसे, पता है मुझे,
वरना क्यों लेते मेरे दोस्तों से मेरी ख़ैरियत?
अभी दिखा रहे हो जो नफ़रत, झूठी है।
तुम्हीं ने कहा था ‘जाना नहीं।
और जिस मोहब्बत के नाम पर मैं ये लिख रही हूँ,
वो तुम्हारी मर्ज़ी है दिखाना नहीं।
परेशान हो तुम ये मुझे भी पता है।
कहते तो हो आख़िर में मेरे पास ही आओगे।
थाम लो, सम्भाल लो, पहचान लो खुद को।
आराम से आना, मुझे यहीं पाओगे।
-मोहसिना ख़ान
#love#connection#hopes#poetry#poem#poetry #hindi #hindipoetry #hindipoem #hindilove #poetrycommunity#poetryisnotdead#poetryofinstagram#poetryofig#poetryinmotion#poetygram#poetrysociety#poetrylovers#Poetryslam#poetrycommunityofinstagram#poetryislife#poetryclub#poetrylove#poetrybook#Poetryhive#poetrylovers#poetryoftheday#poetrytribe#poetrybyme#poetrydaily#poetrylife#self#selflove#care#selfcare#motivation#peace#happiness#smile#heart#motivation#success#bebrave#believeinyourself#passion#dreambig#nevergiveup#takechances#explore#growthmindset#goodvibes#takeaction#poetrycommunity#poetsofinstagram#inspire#Inspirationalquotes#meditation#womenempowerment#kindness#peace#yourtimeisnow#lifegoals#lifetransformation#dreamjob#sunrise#ocean#aesthetic#retirecomfortably#helppeoplewin#helppeoplegrow#meaningfullife