top of page
Image by Leo Chane

ज़िन्दगी या आत्महत्या?


मेरे भीतर की चेतना मुझे पुकारके कहती है!:


"ओह लावण्या!"पगली जीवन को त्याग कर जाने का प्रयास क्यों करती है?

यदि तेरे अंदर मानवीय गुण है, तो तुम क्या अपने प्रभु पर विश्वास करती हो?

बेटी!सुनो!

ज़िन्दगी त्याग करके जाने के लिए नही बनी है!

जो कुछ भी हो रहा है वो सब विधि का खेल है!

पीड़ा, संघर्ष एवं अन्य कठिनायाँ एक आदर्श मानव की बुनियाद है!

यदि ज़िंदगी छोड़ना ही था तो जन्म क्यों लेती?

उस गर्भ का अपमान क्यों करती है जिसने तुझे 9 महीने अपने दिल मे दबाया?

उस पिता का अपमान जो तेरे लिये रोज़ नवीन स्वपनों की आशा से जी रहे हैं?

उन नातों का तिरस्कार?जो पल पल तेरे प्रेम को अपना वरदान मानते हैं?

ऐसा भी क्या है इस जीवन में कि तुझे इसे एक झटके में त्याग करना पड़ रहा है?

उस विधाता ने सेगानो वर्षों की कठिनाइयों एवं तपोबल से इस मानवता की स्थापना की! क्या उनके प्रति यही है तेरा न्याय?

जो दिल तेरे लिये धड़कता है उसका वध मत कर!

जो आत्मा नई उम्मीदों की राह से जीता है उसकी हत्या मत करो!

ज़िन्दगी में बहुत कुछ बाकी है, उन सब के ऊपर पत्थर मत फेंको!!

इन्ही कठिनायों के सहारे जियो,

ये मुश्किल घड़ी भी बीतेगी,

धीरज रखो पुत्री!

तुम मरने के लिए पैदा नही हुई!

जाओ मानवता का कल्याण करो!

जाओ एक साहसी महिला बनो,

अपनी निजि स्वार्थ के लिए दूसरों की उम्मीद में पानी मत भर।

मेरा विश्वास कर आज तेरी ये स्थिति कल एक उदाहरण बनेगी,

तेरा यही दर्द निश्चय लोगों की आत्मविश्वास को और बढ़ायेगा!

मुझे विश्वास है तुम पर,

उस भगवन की प्रिय हो तुम इसीलिए तो वे अपनी तुच्छ भक्तों की परीक्षा लेते है?

मुझे गर्व है तुम पे जाओ!

आत्महत्या का विचार छोड़ और याद रखो कि ज़िंदगी अभी बाकी है!


तेरी अंतर आत्मा!


-लावण्या वेणुगोपाल

 

#hindipoetry#adhurihunmain#pyarkikahani#haledil#khyalonkapyar#pyar#kavita#khudserubaru#shreyashblog#shreyashsharma#blog#writinglove#hindi#hindipoetry#hindipoem#blog#blogger#hindilove#language#love#loving#relationship#love#connection#hopes#poetry#poem#poetry#poetrycommunity#poetryisnotdead#poetryofinstagram#poetryofig#poetryinmotion#poetygram#poetrysociety#poetrylovers#Poetryslam#poetrycommunityofinstagram#poetryislife#poetryclub#poetrylove#poetrybook#Poetryhive#poetrylovers#poetryoftheday#poetrytribe#poetrybyme#poetrydaily#poetrylife#self#selflove#care#selfcare#motivation#peace#happiness#smile#heart#motivation#success#bebrave#believeinyourself#passion#dreambig#nevergiveup#takechances#explore#growthmindset#goodvibes#takeaction#poetrycommunity#poetsofinstagram#inspire#Inspirationalquotes#meditation#womenempowerment#kindness#peace#yourtimeisnow#lifegoals#lifetransformation#dreamjob#sunrise#ocean#aesthetic#retirecomfortably#helppeoplewin#helppeoplegrow#meaningfullife