यादें

दुनिया में बिखरी लाखों कहानियां भले ही अलग-अलग जेहन में बनी हो।
अलग अलग तसव्वुर में सजी हो या अलग अलग किरदार के हो पर यह सारी कहानियां हमारी ज़िंदगी से कहीं ना कहीं ताल्लुकात रखती हैं।
डायरी का आखिरी पन्ना ।
समाप्त।
पर यादों के पन्ने कभी बंद नहीं होते चाहतों का दौड़ कभी ख़त्म नहीं होता हम बस वक़्त से समझौता करके जीना सीख लेते हैं।
पर मोहब्बत, मोहब्बत कभी भुलाई नहीं जाती यह दिल के किसी कोने में हमेशा के लिए महफूज़ हो जाती हैं और फिर किसी रोज़, किसी शाम गुज़रे हुए मंजर को देख कर ये किसी धुआं के मानिंद दिल से उड़ते हुए खयालों में आकर फिर से मोहब्बत के एहसास को ज़िन्दा कर देती हैं।
भूलता है क्या कोई किसी के साथ सजाए हुए सपनों को?
किसी के जाने से ज़िन्दगी रुक नहीं जाती है,
किसी नामुराद तमाशा के मानिंद ही सही पर हमें जीना पड़ता है अपने लिए ना सही किसी और के लिए।
यह किसने कह दिया के मौत से दो लोग जुदा हो जाते हैं।
ग़लत कहते हैं सब, झूठ कहते हैं।मौत दो लोगों को जुदा कर ही नहीं सकती क्योंकि यादें नहीं मरती ये ज़िंदा रखती है कल को आज में।
-वफ़ा
#hindipoetry#adhurihunmain#pyarkikahani#haledil#khyalonkapyar#pyar#kavita#khudserubaru#shreyashblog#shreyashsharma#blog#writinglove#hindi#hindipoetry#hindipoem#blog#blogger#hindilove#language#love#loving#relationship#love#connection#hopes#poetry#poem#poetry#poetrycommunity#poetryisnotdead#poetryofinstagram#poetryofig#poetryinmotion#poetygram#poetrysociety#poetrylovers#Poetryslam#poetrycommunityofinstagram#poetryislife#poetryclub#poetrylove#poetrybook#Poetryhive#poetrylovers#poetryoftheday#poetrytribe#poetrybyme#poetrydaily#poetrylife#self#selflove#care#selfcare#motivation#peace#happiness#smile#heart#motivation#success#bebrave#believeinyourself#passion#dreambig#nevergiveup#takechances#explore#growthmindset#goodvibes#takeaction#poetrycommunity#poetsofinstagram#inspire#Inspirationalquotes#meditation#womenempowerment#kindness#peace#yourtimeisnow#lifegoals#lifetransformation#dreamjob#sunrise#ocean#aesthetic#retirecomfortably#helppeoplewin#helppeoplegrow#meaningfullife