I wish कोई तो हो

I wish कोई तो हो जो मेरे बारे में दिल खोल के बोलती रहे और मैं ऐसे ही बैठके सुनता रहूं I wish कोई तो हो जो मेरे इस बाहर के दिखावे को नहीं बल्कि मुझे अन्दर से पहचानता हो I wish कोई तो हो जो मुझे मुझसे भी ज्यादा जानता हो I wish कोई तो हो जो जब मैं हंसुं तो तो उसकी वजह जान ले I wish कोई तो हो जो मेरी मुस्कुराहट के पीछे का दर्द पहचान ले I wish कोई तो हो जो मेरे बिना बोले ही मेरा हर हाल जान सके I wish कोई तो हो जो मुझे भीड़ में भी देख के मेरे अंदर का अकेलापन पहचान सके I wish कोई तो हो जो देखे तो सिर्फ मुझे, वो भी ऐसे नहीं जैसे सब देखते हैं वो मेरी feeling पढ़ सके I wish कोई तो हो जिसे काफी में दिल बनाने की जगह, मेरे साथ दिल से चाय बनाने में सुकून मिलता हो I wish कोई तो हो जो ज़िद करे की वो खाएगी तो सिर्फ मेरे हाथ से वरना भूखी रह जाएगी I wish कोई तो हो जिसका चेहरा मेरी बाइक पे बैठ के उसके 30 से 40 की स्पीड से चलने पे खिलता हो I wish कोई तो हो जो मेरे अंदर की टूटी हुई दीवारों को देखे और बोले कि नुकसान तो हुआ है बहुत लेकिन मरम्मत अब भी की जा सकती है मानते हैं किस्से उथल पुथल हैं तेरी ज़िंदगी के लेकिन इसको समेट के किताब अब भी बेहतरीन लिखी जा सकती है I wish कोई तो हो जिससे भले ही हर दिन बात ना हो लेकिन जब हो तो उसको सुनके दिल को सुकून मिल जाए I wish कोई तो हो जो ताने मारे कि वाह आजकल लड़कियां बहुत आ रही हैं तुम्हारे ग्रुप में, और ये सुनते ही तुम्हारा चेहरा अचानक से खिल जाए I wish कोई तो हो जो देखे मेरी आंखों में खोकर के, और बोले क्यूं दबा रहे हो इन्हें सालों से बह जाने दो न, खुलके निकल जाने दो न, मैं हूं ना तुम्हारे पास I wish कोई तो हो जो तकलीफ में साथ दे, सबकी तरह सब ठीक हो जाएगा कहके पल्ला ना झाड़ ले I wish कोई तो हो जो मुझे सबके सामने गले लगाने में भी हिचकिचाए न I wish कोई तो हो जो कैसी भी situation होने पर मुझसे कोई बात छुपाए न I wish कोई तो हो जिसके रंग में मैं इतना रंग जाऊं कि कोई और रंग कभी चढ़ पाए न कोई तो हो काश ऐसा कोई तो हो।।।
-मयंक शुक्ला
#hindipoetry#adhurihunmain#pyarkikahani#haledil#khyalonkapyar#pyar#kavita#khudserubaru#shreyashblog#shreyashsharma#blog#writinglove#hindi#hindipoetry#hindipoem#blog#blogger#hindilove#language#love#loving#relationship#love#connection#hopes#poetry#poem#poetry#poetrycommunity#poetryisnotdead#poetryofinstagram#poetryofig#poetryinmotion