Mahi- An Era of Cricket!

दुनिया के लिए तू होगा क्रिकेट का एक बहुत अच्छा खिलाड़ी
मेरे लिए ये क्रिकेट तुझसे शुरू होकर तुझपे ही ख़तम हो जाता है
तू नीली जर्सी पहन के खेल या पीली फर्क नहीं पड़ता
मगर तू जैसे ही मैदान में आता है ना तो ये दिल खुशियों से भर जाता है।
माही मैंने जबसे क्रिकेट देखना शुरू किया है तबसे तुझे फ़ॉलो करता था,
मुझे माही की तरह six मारना है के चक्कर में कितनी बार आउट हुआ करता था,
हर बार चोट लगती थी लेकिन माही विकेट के पास से कीपिंग करता है ये देख के मैं भी कोशिश करता था,
जब तूने आखिरी गेंद पे हारा हुआ worldcup लाके दिया था ना तो मैंने घंटों पटाखे जलाए थे शायद दीवाली से भी ज्यादा
और अभी जब worldcup में जब तेरी आंखों में आसूं देखे थे तो सच बोल रहा हूं मैं घंटों बैठ के रोया था।
माही तेरे जाने से होने वाले Loss को ये देश कभी पूरा नहीं कर पाएगा,
हो सकता है आएं भविष्य में खिलाड़ी तुझसे भी अच्छे, मगर कोई भी कभी Captain Cool महेंद्र सिंह धोनी की जगह नहीं भर पाएगा,
माही तुम इकलौते खिलाड़ी हो की Umpire जब Doubt में होता है तो तुम्हारी तरफ देखता है,
तुम मेरे लिए दुनिया के सबसे शानदार कप्तान जो हमेशा जीत में टीम के पीछे और हार में सबसे आगे रहता है।
माही अब किसके लिए बोलूंगा की अब अपना शेर आया है मैदान में शिकार करने
अब किसके लिए बोलूंगा की लो आ गया थाला अपने परेशान साथियों के अंदर हौसले का बवंडर भरने
माही आज ये खबर सुन के दिल इतना बैठ गया है कि कुछ अच्छा नहीं लग रहा है
पर भरोसा है तुझपे कि तू जरूर जा रहा होगा कुछ इससे बहुत बड़ा करने
आशा है कि तू जरूर जा रहा होगा हम सबके इस अंधेरे को दूर करने को एक नया दीपक धरने।।
-Mayank Shukla